रायपुर । राजधानी के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर निगम जोन 1 के संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 एवं बंजारी माता मंदिर वार्ड क्रमांक 5 के क्षेत्र में जोन स्तर पर मुख्यमंत्री मोहल्ला क्लीनिक योजना के तहत प्रस्तावित मोहल्ला क्लीनिक स्थलों का अवलोकन किया।
महापौर ढेबर ने मोहल्ला क्लीनिक खोलने नगर निगम जोन 1 के संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के गोंदवारा तालाब के किनारे निर्मित सामुदायिक भवन के प्रस्तावित स्थल एवं वार्ड क्रमांक 5 बंजारी माता मंदिर वार्ड में भनपुरी में शिव मंदिर के समीप स्थित सार्वजनिक हाल के स्थल का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं स्थल पर अवलोकन के दौरान जोन 1 के जोन कमिश्नर चंद्राकर को तत्काल जोन स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने संबंधित स्थलों को व्यवस्थित करके तैयारियां तेजी से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, संत कबीर दास वार्ड पार्षद नारद कौषल, पूर्व पार्षद राधेष्याम विभार सहित जोन 1 के जोन कमिश्नर वनेतराम चंद्राकर, जोन कार्यपालन अभियंता सुभाष चंद्राकर, सहायक अभियंता रामटेके, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
महापौर ढेबर ने गुरूवार को नगर निगम जोन 5 के जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, जोन 5 कमिश्नर चंदन शर्मा, जोन कार्यपालन अभियंता डॉ. बीपीके राही के साथ जोन 5 के तहत कुशालपुर पहाड़ी तालाब के पास के क्षतिग्रस्त नाले का अवलोकन किया। महापौर ढेबर ने क्षतिग्रस्त नाले की जोन स्तर पर शीघ्र मरम्मत करवाने कार्य हेतु आवश्क सर्वे सहित प्रस्ताव सक्षम स्वीकृति प्राप्त करने भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नर शर्मा को दिये। महापौर ढेबर ने जोन कमिश्नर को पहाड़ी तालाब का समाज हित में पर्यावरण संरक्षण के लिए शीघ्र सफाई सहित सौंदर्यीकरण कार्य करवाने प्रस्ताव बनाकर प्राथमिकता से स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिए।