रायगढ़। जिले में कैश वैन के चालक की गोली मारकर हत्या करने वाले लुटेरे दहशत बनकर टूटे थे। वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कि पेशेवर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है और बकायदा इसकी रैकी हुई थी, जिसकी वजह से इतनी आसानी से अज्ञात नकाबपोश आरोपी वारदात को अंजाम दे पाए।
सीसीकैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें यह नजर आ रहा है कि कैसे खड़ी कैश वैन के पास बाइक सवार पहुंचते हैं, फिर एटीएम में पहले दाखिल होते हैं, इसके बाद एक आरोपी वैन के पास आता है और ड्रायवर को गोली मार देता है। इसके बाद कैश लेकर मौके से भागते हैं। इस दौरान आसपास की पब्लिक यह नजारा देख रही है, कुछ लोग दहशत की वजह से थम गए हैं, तो कुछ को इस बात की जरा भी भनक तक नहीं है और वे सामान्य हालात की तरह निकल जा रहे हैं।
सीसीकैमरे में कैद तस्वीरों के मुताबिक कैश वैन के चालक की हत्याकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने भागते वक्त हवा में कई राउंड फायर भी किया। बहरहाल यह पुलिस और कानून पर एक बड़ा सवाल है, जो दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात हो गई है।
यूपी-बिहार में आम है ऐसा नजारा
यह यदि उत्तरप्रदेश या बिहार में हुई वारदात की बात होती तो, शायद बहुत ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन छग जैसे राज्य में जिस तरह से दिनदहाड़े हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस के लिए सोचनीय पहलू है। जबकि हर घड़ी प्रदेश में पुलिस के उच्चाधिकारी इस बात का दावा करने से नहीं थकते कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ है, आम लोगों की पूरी सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। यह वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान अंकित करती है।