रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुई बारिश ने कुछ दिन की उमस भरी गर्मी से राहत दी है। प्रदेश में दोपहर बाद मौसम खुशनुमा हो गया , तेज़ हवा चलने के साथ आकाशीय गरज-चमक के बीच बारिश शुरू हो गयी है। जिससे राजधानी सहित आस पास के इलाकों में मौसम का तापमान कम होने से गर्मी से राहत देने वाला होगा।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें बस्तर,सरगुजा और दुर्ग संभाग शामिल है। इन क्षेत्रों को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट किया है। आपको बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून वक्त पर आ गया है। जिससे नदी नाले उफान पर हैं। इसी तरह कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।