रायपुर। रूरल इंडिया सपोर्ट ट्रस्ट के सहयोग से अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा विज्ञान शिक्षको के लिए गूगल मीट एप पर प्रशिक्षण का आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों तक घर मे उपलब्ध समान से बिज्ञान का धारणा पहुचाना।
“संस्था का उद्देश्य बच्चो एवं शिक्षको में स्पार्क क्यूरिओसिटी तथा इनोवेशन पहुचाना।”
इसमें रायपुर के धरशिवा और अभनपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से शिक्षको को इस डिजिटल प्लेट फॉर्म पर लाया गया।
इस कार्यक्रम में संजय गोस्वामी (BEO, धरशिवा) एवं मोहम्मद इकबाल जी (B. E. O. अभनपुर) उपस्थित रहे और शिक्षको से रूबरू होते हुए उनके उत्साह बर्धन किए। तथा अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन से क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार एवं छत्तीसगढ़ के प्रबंधक मुकेश कुशवाहा , मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रमेश सिंह, एवं आलोक द्विवेदी दिल्ली से सम्मिलित रूप से प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
साथ ही अगस्त्य इंटरनेशनल के सदस्य उत्कल आलोक एवं उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया जिसमें दिनांक03/जुलाई से10जुलाई तक यह कार्य क्रम गूगल मीट में कराया जाएगा, जिसमे बच्चों को घर मे उपलब्ध समान से क्रिया कलाप करने में मदद मिलेंगी ।
अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन का यह अभियान शिक्षको एवं बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक है।