रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना कोरोना के दर्जनों मामले आरहे है। इसी बीच स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में आज 63 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वही अच्छी खबर ये भी है कि 112 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है।
रायपुर। राज्य सरकार ने RTO की 16 बंद बैरियरों ( टोलनाका ) को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बता दें ये आदेश शनिवार रात से ही लागू होगा । ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने परिवहन जांच चौकियों में हो रहे अवैध वसूली की खबरों के कारण 10 अगस्त 2017 को इसे बंद कर दिया था। जिन्हें अब कांग्रेस सरकार द्वारा फिर से खोल दिया गया है ।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव की नियुक्ति किए जाने के मामले को लेकर सियासी गलियारों बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर पूर्व सीएम रमन सिंह और जोगी कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह नेने संसदीय सचीव की नियुक्ति को लेकर सरकार पर हमला किया था, वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने उनके बयान पर पलटवार किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश अनुरूप की जाएगी ।
धमतरी। धमतरी में बढ़ते अपराध और असामाजिक गतिविधियों को लेकर जिला पुलिस अब सख्त हो गयी है। रायगढ़ लूटपाट घटना के बाद प्रदेश में सभी जिला में पुलिस अलर्ट है। इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद टीआई गगन बाजपाई ने अपनी टीम के साथ अलग अलग जगहों पर जानकारी मिलने के बाद दबिश दी। इस दौरान जुआ खिलाते हुए 05 आरोपियों को रंगे हाथ धार दबोचा है। साथ ही उनके कब्जे से कुल 21640/- रुपए नगद और लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी के साथ 04 नग मोबाइल जप्त कर कार्यवाही किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु उनके विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है.
गरियाबंद। सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग, राज्य शासन लोगो को स्वास्थ्य सुविधा देने की बात तो कह रही है, लेकिन धरातल पर आज भी कुछ स्वाथ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगो को समुचित व्यस्था नही मिल पा रही है। और लोग परेशान हो रहे है। ऐसा ही मामला घुटकुनवापरा ग्राम में देखने को मिला जहॉ आज स्वास्थ्य सुविधा ने घुटने टेक दिए और स्वाथ्य विभाग की सुविधा के बगैर वेन वाहन में ही प्रसव होते हुए स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस में तमाम सवालों का जवाब दिया। सीएम ने एक ओर जहां प्रदेश की उपलब्धियां गिनाई, तो वहीं केंद्र सरकार को आड़े हांथों भी लिया। सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षकों की भर्ती और संविलियन प्रक्रिया पर भी जवाब दिए। सीएम ने कहा कि जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, अन्याय किसी का नहीं होगा।
रायपुर। प्रदेश में बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद ऑपरेटरों ने किराये में 30-40 प्रतिशत दाम बढ़ाने की परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मांग की थी। मंत्री अकबर ने ख़ारिज करते हुए बस ऑपरेटरों से साफ़ कह दिया है कि अगर आप इसी जिद में अड़े रहे तो यात्रियों की सुविधा के लिए विकल्प के रूप में अन्य राज्य बस ऑपरेटरों से संपर्क किया जाएगा।
बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे जोन में अब तक 22 करोड रुपए की टिकट की वापसी हो चुकी है। अपने आप में ये आंकड़ा एक रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि अकेले जून माह में तकरीबन 12 करोड रुपए की टिकट वापसी हुई है। रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन से मिली जानकारी के अनुसार लोगों में कोरोना वायरस और संक्रमण को लेकर जागरूकता आई है। यही कारण है कि लोग सफर करने से बच रहे हैं। और अब भी टिकटों की वापसी का सिलसिला जारी है।
भोपाल। नशे में धुत दो लोगों ने दो छात्रों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। खबर के मुताबिक नशेड़ियों ने छात्रों से शराब के लिए पैसों की मांग की थी, जिससे इंकार किए जाने पर नशेड़ियों ने अपने पास रखे चाकूनुमा हथियार से दोनों छात्रों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले के बाद छात्रों को मदद के लिए कोई भी नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत होने की जानकारी सामने आई है।
रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने बड़ी फेरबदल की है और देवेंद्र प्रधान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का OSD बनाया गया है। इसके अलावा जोगेंद्र नायक अपर कलेक्टर महासमुंद बनाए गए हैं। वहीं राकेश कुमार गोलछा को महासमुंद का डिप्टी कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है और सीएल मार्कण्डेय राजनांदगांव के अपर कलेक्टर होंगे।