नई दिल्ली। भारत में टिक-टाॅक तो प्रतिबंधित हो चुका है, लेकिन टिक-टाॅक स्टार के नाम से फेमस हुए कुछ लोग स्टार कैटेगरी में शामिल हो गए थे। इनमें से एक नाम सिया कक्कड़ का था तो दूसरा संध्या चैहान का। टिक टॉक पर मशहूर सिया कक्कड़ के बाद अब दिल्ली के ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वालीं संध्या चैहान ने भी खुदकुशी कर ली है। वह टिक टॉक में काफी एक्टिव थीं और दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थीं। संध्या चैहान के पिता एक पुलिसकर्मी हैं। सब इंस्पेक्टर की बेटी संध्या को लेकर खबरें हैं कि वह टिक टॉक बैन से परेशान थीं।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय चैहान का परिवार ग्रीन पार्क कॉलोनी में छह महीने से रह रहा है। यहां सब इंस्पेक्टर की पत्नी व बेटी रहती हैं। 22 साल की बेटी संध्या चैहान दिल्ली यूनिवर्सिटी से अध्ययनरत है। लॉकडाउन में वह घर आई हुई थी। गुरुवार शाम करीब पांच बजे उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त संध्या की मां दूसरे कमरे में मौजूद थीं।
मृतका के फुफेरे भाई पुस्पांक ने पुलिस को फोन से इसकी सूचना दी। मोदीपुरम चैकी प्रभारी विकास चैहान मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ कर छात्रा को फंदे से नीचे उतारा। उसे एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।