रायगढ़। कैश वैन के ड्रायवर और एटीएम लूटकांड के बाइक सवार दोनों आरोपियों को महज 10 घंटे के भीतर यदि दबोचा जा सका है, तो इसके पीछे बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशु काबरा की तत्परता को नकारा नहीं जा सकता। वारदात के कुछ ही घंटों बाद वे खुद मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने पूरे स्थल का मुआयना करने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया था। यही वजह है कि पेशेवर लुटेरों को पूरे माल के साथ हिरासत में लिया जा सका।
जिन दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था, दरअसल वे पेशेवर आरोपी हैं। इन आरोपियों ने कैश वेन की 15 दिनों तक रैकी की, इसके बाद शुक्रवार को पूरी योजना के साथ वारदात पर अमल करने की योजना बनाई।
आईजी दिपांशु काबरा को आरोपियों की माॅडस आॅपरेंडी समझते देर नहीं लगी और उन्होंने तत्काल नाकेबंदी करने का आदेश दिया। आईजी काबरा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी तत्परता दिखाई और अपने मातहत अधिकारियों को तत्काल हरकत में लाया।
बिलासपुर रेंज आईजी काबरा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की इस सक्रियता के चलते डीजीपी डीएम अवस्थी ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए पूरी टीम को इस उम्दा काम के लिए शाबासी दी है।