दंतेवाड़ा। कुआकोंडा इलाके के 2 इनामी नक्सलियों सहित 5 अन्य ने पुलिस कैंप पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में यह सरेंडर हुआ। इस दौरान इनामी नक्सल मददगार ने बताया कि लोग इन्हें जानते नहीं थे, कि यह नक्सलियों के लिए काम करते थे। मगर नाम और तस्वीर के पोस्टर गांव-गांव में लगने लगे तो लोग हमने नफरत करने लगे। इस लिए हमने यह काम अब छोड़ने का फैसला किया है।
इनमें 2 लाख की इनामी महिला नक्सली मददगार हड़में मंडावी और 1 लाख के इनामी लिंगा मंडावी शामिल हैं। इनके साथ लखमा मंडावी, लखन मंडावी, सोना मंडावी, गगन मंडावी, सुरेश मंडावी ने भी पुलिस कैंप पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। स्थानीय बोली में सरेंडर करने वाले इनामी नक्सल मददगार ने बताया कि इन्हें लोग जानते नहीं थे, कि यह नक्सलियों के लिए काम करते थे। मगर नाम और तस्वीर के पोस्टर गांव-गांव में लगने लगे तो लोग हमने नफरत करने लगे। इस लिए हमने यह काम अब छोड़ने का फैसला किया है।