जीई रोड स्थित गौरव वाटिका के पास सिंचाई कॉलोनी में सरकारी आवास को तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. कोरोना संकट के दौरान तोड़फोड़ की कार्यवाही से रहवासियों में गुस्सा है. हालांकि सभी शासकीय कर्मचारी होने के कारण विरोध नहीं कर पा रहे हैं.
आज तक किसी भी सरकार ने इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलीाफ कार्रवाई नहीं कर पाई उलटे उसे राजधानी के न्यू शांति नगर में बनने वाले बहुमंजिला व्यवसायिक और रिहायशी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंप दी है। यह वहीं भ्रष्ट अधिकारी है जो तालपुरी को पूरी तरह गटक गया, बिलासपुर में जितने भी हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट बने उसके सर्वेसर्वा रहे और यह प्रोजेक्ट आज तक पूरा नहीं हो सका। तत्कालीन विभागीय मंत्री के खास होने के चलते इस अधिकारी ने अपने उपर लगे सारे भ्रष्टाचार के आरोपों को नष्ट करने रिकार्ड रूम में आग तक लगवा दी। आज तक इस भ्रष्ट अधिकारी का कोई बालबांका नहीं कर पाया है। सरकार ने हाउसिंग बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार की जांच कार्रवाई की जिम्मेदारी तत्कालीन आयुक्त भीमसिंह को सौंपी, आयुक्त भीमसिंह ने कार्रवाई का मन बनाया तो उनका ट्रांसफर हो गया।