इंडीयन इन्स्टिटूट ओफ़ आर्किटेक्ट (आई॰आई॰ए॰) छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा आर्किटेक्चर विषय में टेक्निकल टॉक का तीसरा संस्करण कराया गया। शनिवार आई॰आई॰ए॰ छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा आर्किटेक्चर विषय में यंग आर्किटेक्ट्स और प्रक्टिसिंग आर्किटेक्ट्स में उनके कार्यशैली को निखारने के लिए टेक्निकल टॉक कराया गया। यह संस्करण कोविड-१९ के चलते ऑनलाइन विडीओ के माध्यम से कराया गया क्यूँकि सभी आर्किटेक्ट्स का एक जगह आकर मौजूद रहना सम्भव नहीं था। चैप्टर चेयरमैन नवीन शर्मा जी ने बताया की समय समय पर अनुभवी आर्किटेक्ट्स द्वारा अपने अनुभवो को दूसरी के साथ बाटने और उनके नॉलेज बेस को बढ़ाने के उद्देश्य से यह टेक टॉक की व्यवस्था करायी जाती है।इस संस्करण में छत्तीसगढ़ से लग भग 170 से अधिक आर्किटेक्ट्स में इसमें भाग लिया। इस संस्करण में स्पीकर के रूप में आर्किटेक्ट सायोन प्रमाणिक और आर्किटेक्ट ख़ुशबू कक्कड़ द्वारा टेक्निकल टॉक में आर्किटेक्चर विषय में अपने अनुभवो को सभी की प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बाटा ।इस टेक टॉक में आर्किटेक्चर विषय को और गहराई से समझने के लिए छत्तीसगढ़ के मशहूर और अनुभवी आर्किटेक्ट्स पेनलिस्ट के रूप में आर्किटेक्ट आर॰के॰ पटेल भिलाई से, आर्किटेक्ट सुभोध बाघरेचा रायपुर से और आर्किटेक्ट मनोज पाठक अम्बिकापुर से ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे।मॉडरेटर के रूप में आर्किटेक्ट रिधुल शर्मा ने बड़े ही संजीदगी से टेक टॉक को सम्भाला। इस कार्यक्रम के संयोजक आई॰आई॰ए॰ छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन आर्किटेक्ट नवीन शर्मा , रायपुर सेंटर चेयरमैन अतुल देशपांडे जी और आर्किटेक्ट सौरभ रहतगाओंकार थे। आई॰आई॰ए॰रायपुर के मीडिया प्रभारी आर्किटेक्ट सिद्धांत शर्मा और वैशाली झा ने बताया कि आगे भी समय-समय पर और भी नामी आर्किटेक्ट्स अपने अनुभवो को टेक्निकल टॉक के माध्यम से यूँही दूसरों के साथ बाटते रहेंगे।