कोवीड 19 के चलते छात्रों की शिक्षा में बहुत बदलाव हुआ है इस बीच डिजिटल माध्यमों से बदलाव हुए है। इन्हें देखते हुए आईआईटी कानपुर ने मोबाइल मास्टरजी विकसित किया है। इससे बच्चों की पढ़ाई आसान और सुगम हो सकेगी। इसका इस्तेमाल बच्चे स्मॉर्टफोन के माध्यम से कर सकेंगे। इसे आईआईटी कानपुर के प्रो. जनकराजन रामकुमार, डॉ. अमनदीप सिंह, अनिल झा, वीरेंद्र सिंह और जितेंद्र शर्मा ने मिलकर बनाया है।
ग्रामीण भारत में छात्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। IIT कानपुर ने इसे देखते हुए एक सेटअप विकसित किया है। इसमें स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए शिक्षकों द्वारा लेक्चर और निर्देश को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसे ‘मोबाइल मास्टरजी’ नाम दिया गया है।
इसकी खासियत यह है की “मोबाइल मास्टरजी” शिक्षकों को उनके विद्यार्थियों से जोड़ता है। इसका फायदा लाइव लेक्चर के दौरान तब मिलता है, जब वे बच्चों से सीधे जुड़ पाते हैं। इससे बच्चों के हावभाव को भी सीधे देखा और पढ़ा जा सकता है। वे टॉपिक को समझ पा रहे हैं या ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं, इसकी भी परख की जा सकती है।