रायपुर। प्रदेश में बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद ऑपरेटरों ने किराये में 30-40 प्रतिशत दाम बढ़ाने की परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मांग की थी। मंत्री अकबर ने ख़ारिज करते हुए बस ऑपरेटरों से साफ़ कह दिया है कि अगर आप इसी जिद में अड़े रहे तो यात्रियों की सुविधा के लिए विकल्प के रूप में अन्य राज्य बस ऑपरेटरों से संपर्क किया जाएगा।
बस संचालकों ने डीजल की कीमत बढ़ने और सवारी नहीं मिलने की बात कहते हुए किराया भाड़ा में वृद्धि करने की मांग की थी। इसी मांग के ख़ारिज होने वजह से बस संचालकों ने बस का संचालन करने में असमर्थता जताई। इस वजह से अब तक बसों का संचान शुरू नहीं हो पाया है।
परिवहन मंत्री अकबर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन से लोगों के हाथ खाली हैं, इस लिहाज से बस भाड़ा में वृद्धि करना अन्याय होगा। हमने पहले ही बस ऑपरेटरों का तीन महीने का टैक्स माफ कर दिया है। इस महामारी के समय बस ऑपरेटरों को सहयोग करना चाहिए। बस ऑपरेटर अपनी जिद पर अड़े रहेंगे, तो हम वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे। बस मालिकों को बस परिचालन करने में परेशानी हो रही है, वे एम तथा के फार्म जमा कर अपनी बसों को खड़ी कर सकते हैं। इससे उन्हें रोड टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा, साथ ही उन्हें बस संचालन से होने वाले आर्थिक नुकसान का भार नहीं सहना पड़ेगा।