रायपुर। स्कूलों में प्रार्थना के वक्त अब छत्तीसगढ़ का राज्यगीत अरपा पैरी के धार भी गाया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को पत्र भेजा है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने शनिवार को उक्ताशय का आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि स्कूल शिक्षा विभाग, महानदी भवन नवा रायपुर से 2 जुलाई को जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश के सभी स्कूलों में राज्यगीत अरपा पैरी के धार को प्रार्थना में शामिल किया जाना है।
रायपुर। आपदा राहत की दिशा में राज्यों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किए गए गरीब कल्याण रोजगार योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किए जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए छत्तीसगढ़ के चार कांग्रेस सांसदों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और मांग की है कि यथाशीघ्र इस योजना में छत्तीसगढ़ को भी शामिल किया जाए।
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 25 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 24,805 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 लाख 73 हजार 165 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 19,268 मरीजों की जान जा चुकी है।
कोरबा। कोल इंडिया ने हसदेव अरण्य क्षेत्र के 4 कोल ब्लाकों को नीलामी से हटाने का निर्णय लिया है। कोल इंडिया का यह निर्णय श्रमिक हित में मजदूर संगठनों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन और इससे बने दबाव का ही यह परिणाम है। शुरूआती परिणाम बेहतर आए हैं और इसके लिए कोरबा सांसद ने श्रमिक संगठनों के आंदोलन को पूरा समर्थन देने की बात कही है।
रायपुर। भूपेश सरकार इसी सत्र से प्रदेश में सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू करने का ठान चुकी है। आमतौर पर 16 जून से स्कूल खुल जाया करते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से तय नहीं हो पाया है कि स्कूल सत्र कब से शुरू हो पाएगा। एक उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों को खोल दिया जाएगा, लेकिन परिस्थितियों का नजरी आकलन करने के बाद ही यह निर्णय होगा।
दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के संवेदनशील मार्ग पर्चेली मारजूम सड़क के बीच पुल निर्माण में नक्सलियों ने 3 किलो वजनी आईईडी बम लगा रखा था। ग्रामीण सूत्रों से पुलिस को नक्सलियों की इस चाल का पता पहले ही लग गया था। जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है।
बिलासपुर। ग्रेंड न्यूज ने आज सुबह ही प्रदेश की जनता को इस बात से आगाह करा दिया था कि प्रदेश के महाधिवक्ता का जनसंपर्क अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव निकल चुका है। वह इस संक्रमण की जद में कैसे आया, इसके पीछे की हिस्ट्री अब तक रहस्य है। ऐसे में प्रदेश के कितने लोग बीते दो से तीन दिनों के भीतर उनके संपर्क में आए हैं, खतरा उन पर भी मंडराने लगा है।