रायपुर। कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण के चलते देश के साथ साथ प्रदेश में भी लॉकडाउन लागू है, परन्तु भारत सरकार ने कुछ संस्थानों को खोलने की छूट सशर्त दी है। इसी कड़ी में लॉकडाउन की अवधि बार बार बढ़ने से जिम संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। इस बात को लेकर जिम संचालकों के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में अपनी समस्या लेकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं।
संचालकों को हो रही इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमत्री को एक पत्र जारी कर के जिम संचालन की भी अनुमति मांगी है। इसमें मुख्यमंत्री ने अपनी मांग रखते हुए लॉकडाउन में रेस्त्रां और होटलों की तरह एसओपी के आधार में जिम संचालन की अनुमति मांगी है। सीएम ने जिम संचालकों की आर्थिक कठियाईयों से अवगत करते हुए पात्र जारी किया है।
मुक्यमंत्री के इस पत्र लिखने से जिम संचालकों के लिए उम्मीद की किरण जाग उठी है।
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/07/patra-gym-746x1024.jpg)