विजय सिन्हा, गरियाबंद
गरियाबंद में मछली पालन कंपनी के मालिक ने जंगल को अपनी जागीर समझ लिया है। मछली कंपनी के मालिक ने जेसीबी और चैन पोलिंग मशीन लगवाकर बीच जंगल में खेत बनवाने का काम शुरु कर दिया। इन्होंने ना तो किसी से परमिशन ली और न ही किसी सरकारी आदेश का इंतजार किया। बल्कि मिट्टी खोदकर मजदूर जंगल में ही खेत तैयार कर रहे थे। जब इसकी जानकारी वन विभाग को मीडिया के माध्यम से दी गई तो नवागढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर तुलाराम सिन्हा ने स्टाफ के साथ जाकर काम बंद कराया लेकिन रेंजर को मजदूरों ने मशीन जब्त करने नहीं दिया।
इसके बाद रेंजर ने वाहनों को जब्त करने के लिए पुलिस की मदद ली । इसके बाद जब हमारी टीम ने डीएफओ को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने वाहनों को राजसात करने की बात कही है।लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अधिकारियों के नाक के नीचे बीच जंगल में मशीनों के साथ घुसने की परमिशन किसने दी ।