कवर्धा। मवेशियों की तस्करी करते कवर्धा पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है। जिसमें 18 मवेशियों को निर्दयतापूर्वक ट्रक में भर कर जबलपुर की ओर ले जाया जा रहा रहा था। मुखबिरी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेरा बंदी कर ट्रक को जब्त कर लिया है। जब्त किये गये मवेशियों की कीमत लाखों बताई जा रही है।
थाना चिल्पी जिला कबीरधाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि वाहन ट्रक में मवेंशी भरकर रायपुर कवर्धा की ओर से जबलपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर वाहनों की चेंकिंग करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी चिल्पी द्वारा अपने हमराह स्टाप के साथ रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवें रोड में नागमोरी चिल्पी घाटी के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाया जाकर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कि गई। वाहन ट्रक क्र. सीजी 07 ई 8753 को घेरा बंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर उक्त ट्रक में 03 नग भैंसा एवं 15 नग भैंसी होना पाया गया।
कुल 18 नग भैंसा भैंसी किमती 190000/-रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में के.एल ध्रुव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देश में थाना चिल्पी स्टॉप द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।