दिल्ली। भारतीय रेलवे अब नए सिरे से ट्रेनों की टाइम टेबल बनाने में जुटा है। क़रोना संकट खत्म होने के बीच रेलवे नई टाइमिंग जारी करेगा। अब सभी ट्रेनों के लिए नया टाइमटेबल बना रहा है। इसके तहत कई मेल और एक्सप्रेस समेत कुछ और ट्रेनों के स्टापेज की संख्या कम की जाएगी। इस बारे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस योजना को लागू करने में देरी हो गई लेकिन इसे जल्द अमल में लाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कुछ मामलों में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किसी स्टेशन पर ठहराव इस आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित स्टेशनों कितने यात्री ट्रेन में उतरने वाले या सवार होने वाले हैं।
रेल अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक वजहों से कई ट्रेनों के स्टापेज बनाए गए थे। जिनको अब कैंसिल करने का प्लान रेलवे बना रहा है। इसके लिए नई टाइम टेबल बनाने का काम चल रहा है। रेलवे ट्रेनों का कम ठहराव करेगा ताकि उनको सही समय से चलाया जा सके और सही समय पर ट्रेनें गंतव्य तक पहुंच सकें। बहुत जल्द रेलवे इस टाइमिंग को जारी करेगा।