रायपुर। ऐतिहासिक जवाहर बाजार का आज नगरी प्रशासन मंत्री श्री डेहरिया ने लोकार्पण किया। इस दौरान जिन दुकानों के मालिकाना हक के लिए दुकानदारों ने सारी प्रक्रिया पूरी कर दुकान की निर्धारित राशि आवंटन के बाद पूरा भुगतान कर दिया है। 74 दुकानों में से 14 दुकानों को उनका मालिकाना हक दिया गया, और उन्हें दुकान की चाबी देकर उनकी दुकान उन्हें सौंपी गई। अगस्त तक 68 व्यवसायियों का इंतजार होगा खत्म।
यह कार्यक्रम जवाहर बाजार परिसर में शाम 4 बजे से आयोजित है। जिसमे नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बहुप्रतीक्षित जवाहर बाजार प्रोजेक्ट में आज से नई दुकानों का कब्जा देने का सिलसिला शुरू किया गया। राज्य शासन ने प्रोजेक्ट प्रभावित 21 कारोबारियों के नामांतरण की अनुमति दे दी है। 4 जुलाई को शासन से एक साल से लंबित कारोबारियों ने नाम हस्तांतरण की प्रक्रिया को अनुमति दी गई। इनमें से 14 काराेबारियों ने नई दुकान आवंटन के बाद निर्धारित राशि का पूरा भुगतान बाजार विभाग को कर दिया है।
प्रथम चरण में इन व्यवसायियों को नगरीय प्रशासन मंत्री के मुख्य आतिथ्य और महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजलि-राधेश्याम विभार की मौजूदगी में इन नई दुकानों की चाबी साैंपी गई।
इन आवंटितियों को मिलेगी नई दुकान की चाबी
राजकुमार- दयालदास- नवीन दुकान क्रमांक 260
नरेश कुमार- प्रकाश माखीजा- दुकान क्रमांक 240
सुभाष बजाज- नानकराम- दुकान क्रमांक 540
नानकराम- भीखामल- 55 नंबर की दुकान
मेसर्स शंकर राय जनरल स्टोर्स प्रोप्राइटर : कृष्णा राय 59 नंबर दुकान
भरत कुमार अजवानी- साधुराम- दुकान नंबर 620
राजेश कुमार -मंघाराम- दुकान नंबर 50 -बी
अरुण कुमार- शंकर- 60 नंबर की दुकान
मोहनलाल – किशोमल- 67-बी
पूरनलाल -भेरूमल- 640
राजेश चावला- स्व. सफरमल-48-ए
सत्यवो लक्ष्मण- मिल्कीमल- 48-बी
तरूण चटर्जी – सुधांशु चटर्जी भुवन- 80
बहादुर सिंह – मेघराज- 22
महापौर एजाज ढेबर ने कहा – अगस्त तक व्यवस्थापनजवाहर बाजार से हटाए गए 68 कारोबारियों को उसी स्थान पर नई दुकानें बनाकर दी जा रही हैं। इन सभी कारोबारियों से अगस्त अंत तक अपना व्यवसाय शुरू करने कहा गया है। नई दुकान की चाबी सौंपने की शुरुआत 6 जुलाई से कर रहे हैं।