रायपुर के दलदल सिवनी में सीएसपीडीसीएल बिजली विभाग में काम करने वाले 5 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। लेकिन इससे प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि प्रबंधन ने कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद भी ना तो संक्रमित कर्मचारियों के साथ करने वालों की जगहों को सैनिटाइज करवाया और ना ही ये रिपोर्ट तैयार की ये पांचों किन-किन के संपर्क में आए। जो पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं । उनका काम घर में जाकर मीटर रीडिंग करने के साथ बिजली संबंधी सुविधाओं को दुरुस्त करने का था। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये सभी दलदल सिवनी के अलग-अलग इलाकों में लोगों के घर में सीधे गए हो। क्योंकि मीटर रीडिंग के लिए ये आम लोगों के संपर्क में आए होंगे । ऐसे में कोरोना घर-घर फैलने का खतरा सौ गुना बढ़ जाता है। बिजली विभाग में काम करने वाले अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिन लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया है उन्होंने खुद जाकर लैब में अपनी जांच करवाई है। ऐसे में इसे कंपनी की घोर लापरवाही नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। यही नहीं इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रबंधन ने ऑफिस को सैनिटाइज नहीं कराया है। ऐसे में अपनी सुरक्षा अपने हाथ वाली कहावत भी सही साबित हो रही है। क्योंकि कर्मचारियों में अब डर सता रहा है कि कहीं उन्हें भी कोरोना ना हो जाए।
ये भी पढ़ें- रायपुर में बढ़ा कोरोना का दायरा
प्रबंधन ने नहीं बरती सुरक्षा
अनलॉक -2 में ये साफ गाइडलाइन है कि कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ सार्वजनिक स्थानों में काम करना है। लेकिन बिजली कंपनी को इस बात की कोई चिंता नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने कर्मचारियों को सही तरीके से नहीं समझाया। ऐसा भी संभव है कि कर्मचारी जिस घर में बिजली सूधार करने के लिए गए हो वहां पर कोई संक्रमित हो। और कम्यूनिटी स्प्रैड से इनके शरीर में वायरस आ गया है। अब बड़ा सवाल ये है कि कि ये कर्मचारी किन-किन के घरों में जाकर बिजली सुधार का काम करके आए हैं, उनकी लिस्ट बनवाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए ।
ऐसे कैसे होगा कोरोना से बचाव ?
य़दि रायपुर के बड़े बिजली विभाग के दफ्तर का यही हाल रहा तो आप समझ सकते हैं कि दूसरे दफ्तरों में किस तरह से कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है। ऐसे में तो गैस वाले, प्लंबर, इलेक्ट्रेशियन और सब्जी वाले जो सीधा लोगों के संपर्क में आते हैं। उनसे भी पूरे शहर में कोरोना फैलने का खतरा सौ गुना बढ़ गया है । क्योंकि जिन 5 कर्मियों के शरीर में कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वो भी ना जाने कितने लोगों के संपर्क में आए होंगे।