आने वाले दिनों में डीलरों को बड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रियान्वयन समिति कम्पोजिशन योजना के डीलरों के लिए बीते 2019-20 के वार्षिक रिटर्न की तारीख बढ़ाने पर विचार कर रही है. इसकी जानकारी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने दी है.
CBIC ने क्या कहा? सीबीआईसी ने ट्वीट किया, ‘‘साझा पोर्टल पर उपलब्धता नहीं होने और 2019-20 के लिए जीएसटीआर-4 फॉर्म जमा कराने की तारीख बढ़ाने के बारे में ज्ञापन मिले हैं. जीएसटी क्रियान्वयन समिति इस पर विचार कर रही है.’’ एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के अधिकारी रजत मोहन ने कहा, ‘‘जीएसटीएन अभी तक सुगमता से रिटर्न दाखिल करने की सुविधा नहीं उपलब्ध करा पाया है. ऐसे में इसकी तारीख आगे बढ़ाने जाने की संभावना है.’’
पहले भी बढ़ चुकी है डेडलाइन : आपको बता दें कि कम्पोजिशन डीलरों के लिए बीते वित्त वर्ष का जीएसटीआर-4 जमा कराने की तारीख तीन अप्रैल, 2020 को बढ़ाकर 15 जुलाई, 2020 की गई थी. कोई भी टैक्सपेयर जिसका कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से कम है, जीएसटी कम्पोजिशन योजना का विकल्प चुन सकता है. इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरर और ट्रेडर्स को एक प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होता है. वहीं शराब उपलब्ध नहीं कराने वाले रेस्टोरेंट को पांच प्रतिशत जीएसटी देना होता है.
जून में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन जून महीने में जीएसटी के कलेक्शन में इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक सरकार ने जून में जीएसटी से 90,917 करोड़ रुपये एकत्र किए. वहीं जीएसटी कलेक्शन, मई में 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपये था.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान यानी अप्रैल और मई में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े नहीं जारी किए गए थे. यह पहली बार है कि इन दोनों महीनों के भी आधिकारिक आंकड़े सामने आए हैं.