कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत जुग देहि के आश्रित गांव सौरा बांधा में 5 परिवारों का हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है।परिवार वाले अब गांव के किसी भी सदस्य से न तो बात कर पा रहे हैं और न ही उनकी जरुरत की चीजों को कोई भी ग्रामीण या दुकानदार उपलब्ध करा पा रहा। पीड़ित परिवारों की माने तो ऐसा इसलिए किया गया है कि गांव के मुखिया ने व्यक्तिगत बदला लेने के लिए गांव वालों को भड़काया और यकीन दिलाया कि ये परिवार जिस जमीन में रह रहे हैं वो सरकारी है।
ये भी पढ़ें- इस्पात फैक्ट्री में मजदूरों पर गिरा गर्म लोहा
इसके बाद मुखिया ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और जमीन खाली कराने का फरमान सुना दिया । इस आदेश को नहीं मानने पर ग्रामीणों ने अब परिवार के किसी भी सदस्य से लेन-देन, उठना-बैठना समेत बात व्यवहार सब कुछ बंद कर दिया है।। अब पीड़ित परिवार अपने लिए न्याय चाहता है जिसके लिए वह कानूनी मदद की मांग कर रहा है।