रायपुर: शहर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती के साथ छेड़-छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले युवती की दोस्ती बिलासपुर के युवक के साथ हुई। फिर 6 माह बाद उसे युवक मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया, इसी कड़ी में घुमने फिरने दौरान युवक लड़की के साथ छेड़ छाड़ करने लगा, और उसकी फोटो विडियो सोशल मिडिय में वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसे लेकर युवती ने खम्हारडीह थाने में शकायत दर्ज कराई है।
ये है घटनाक्रम
खम्हारडीह थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता ने बताया कि बिलासपुर में रहने वाले आयुष डोडवानी से उसकी मुलाकात 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के बाद उसने युवती को मिलने बिलासपुर बुलाया। दोस्ती के नाते वह उससे मिलने बिलासपुर भी गई। लेकिन कुछ देर घूमने-फिरने के बाद आयुष उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने इस बात का विरोध किया और वापस रायपुर आ गयी। पीड़िता के अनुसार आयुष उसे रोजना फोन पर उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देता है और अपने साथ संबंध बनाने का दबाव भी डालता है। पीड़िता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी आयुष डोडवानी के खिलाफ धारा 354 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।