गुण्डरदेही। मंगलवार रात 8 बजे जुनवानी से सिकोसा रेल्वे स्टेशन दनिया रोड़ की तरफ अपने दोस्त मनीष मण्डावी के साथ अपनी एक्टीवा से जा रहे थे, कि एक काले रंग की एच.एफ. डीलक्स बिना नंबर के वाहन में सवार दो व्यक्ति पिस्टल दिखा कर पैसे लूट कर ले गये। घटना की रिपोर्ट के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गुण्डरदेही दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में गुण्डरदेही पुलिस तत्काल हरकत में आई एवं घटनास्थल पर पहुंची।
पूरे बालोद जिला में नाकाबंदी किया गया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर एवं प्रार्थी द्वारा बताये गये आरोपी के हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर अज्ञात आरोपीगण की पता तलाश ग्राम सिकोसा के आस-पास तथा आरोपियो के भागने के संभावित मार्गो पर की गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से आरोपियों के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रीतम गोयल को गिरफ्तार कर कढ़ाई से पूछताछ की गयी। आरोपी ने जल्द ही नकली पिस्टल से लूट की वारदात अंजाम देने की बात कबूल की और अपने सहयोगी राजा खान के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे आरोपी राजा खान को गिरफ्तार कर नगली पिस्टल और दो पहिया वाहन जब्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।