रायपुर। कृष्णा विजन के मालिक अशोक शर्मा द्वारा लगाए गए अपना केबल नेटवर्क पर केबल बंद कर देने के आरोप को टेलीकॉम डिस्प्यूट्स सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्यूनल न्यू दिल्ली ने पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है। टीडीएस ने कृष्णा विजन को दोनो केबल चैनलों के बीच हुए समझौते की एक कॉपी पेश करने को कही थी। लेकिन अशोक शर्मा द्वारा कोई भी दस्तावेज कोर्ट में पेश नही कर सके। आखिरकार TDS न्यू दिल्ली ने पूरे मामले को खारिज करते हुए कृष्णा विज़न को यह आदेश दिया है, कि चुकि दोनो पार्टीयो के बीच किसी भी प्रकार का कोई लिखित समझौता नही था। इसलिए वर्तमान में याचिकाकर्ता दुबारा केबल चालू करने के लिए कोई दायित्व नही होगा। टीडीएस ने यह भी कहा है कि उपभोक्ताओं को जानकारी के लिए चैनल में कम से कम 3 दिनों की अवधि के लिए स्क्रॉल चला कर उन्हें सूचित करना होगा। इसके बाद ही उन्हें दी जा रही केबल सुविधा को बंद कर दी जाएगी।