मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया है। लेकिन इस विस्तार के साथ ही नए विवाद ने जन्म ले लिया है। विवाद ये है कि कांग्रेस ने जिन सिंधिया समर्थक 22 विधायकों की सदस्यता खत्म करते हुए विधायकी खत्म की थी, उनमे से 14 को मंत्रीपद दे दिया गया है । यानी ये विधायक बिना विधायकी के ही मंत्री पद ले चुके हैं। अब इन समर्थकों की उपचुनाव में टिकट पक्की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के इस कारनामे को कोर्ट में चुनौती देने का मन बना लिया है। लेकिन एक शख्स औऱ भी है जिसे शिवराज सरकार का ये फैसला रास नहीं आ रहा है। जनाब ने खुल्लम खुल्ला सीएम शिवराज को ही निशाने पर ले लिया है और खुद की मांग नहीं मानने पर कुछ गलत करने जैसी धमकी भी दे डाली है।
देखें वीडियो
कौन है जिसने की अजीबो-गरीब मांग?
सीएम शिवराज सिंह चौहान के इन दिनों लिखा गया खत खूब वायरल हो रहा है । खत एक रिटायर्ड इंजीनियर ने लिखा है । खत में इंजीनियर ने खुद को मंत्री बनाने की मांग की है। रिटायर्ड इंजीनियर की माने तो यदि शिवराज बिना विधायकी लिए समर्थकों को मंत्री बना सकते हैं तो मुझे क्यों नहीं। जनाब का नाम बालचंद्र वर्मा है जो कि नीमच के रहने वाले हैं । इन्होंने कलेक्टर के नाम एक खत लिखा है । जिसमे उन्होंने खुद को मंत्री बनाने की मांग की है । साथ ही साथ ये भी लिखा है कि यदि उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो वे कुछ भी कर लेंगे। यानी रिटायर्ड इंजीनियर ने बातों बातों में ही कुछ भी कर गुजरने की बात लिखी दी है। वहीं इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी करके एक बार फिर से मंत्री बनाने की मांग की है।