रायपुर। लॉकडाउन 1.0 के बाद से छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज़ों को लेकर संख्या में उतर -चढ़ाव जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी के गुरुवार के कोरोना मरीज़ों का ब्यौरा दिया है। आपको बता दें आज कुल कोरोना के 146 नए मरीज़ मिले है। इनमे से राजधानी कोरोना का हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है. आज यहां से कुल 56 नए मरीज़ की पहचान हुई है, साथ ही नारायणपुर से 38 ,बीजापुर से 13, कोरबा से 9, सरगुजा से 6, बिलासपुर से 5 ,जांजगीर-चांपा से 03 , बेमेतरा से 2 ,सुकमा-कांकेर से 2-2, दुर्ग -राजनांदगाव से 1-1,और कवर्धा -जशपुर से 1-1 मिले है.
विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को मंजूरी देने के लिए राज्यपाल अनसुईया उइके से आग्रह करने चार मंत्री आज राजभवन पहुंचे। मंत्रियों ने राज्यपाल से कहा कि वे विधेयक को मंजूरी दे दें, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मानव और पशुधन के बीच आदिकाल से अटूट नाता रहा है। इस तरह पशुधन का संरक्षण और संवर्धन हमारे विकास के लिए आवश्यक है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा अहम निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार के दिन से ‘गोधन न्याय योजना’ की शुरूआत की जा रही है। यह गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
नेपाल में सियासी संकट के बीच भारतीय न्यूज चैनलों का प्रसारण रोका दिया गया है। नेपाल के केबल टीवी प्रोवाइडर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि देश में भारतीय समाचार चैनलों के सिग्नल को बंद कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक नेपाल सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
भिलाई। दुर्ग जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर पदभार ग्रहण के साथ ही एक्शन मोड़ में आ गए है। उन्होंने गुरुवार को क्राइम मीटिंग लेकर थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध काम पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए है।
रायपुर। पुलिस को सफलता तभी मिलती है जब पूरी टीम ने कोशिश की हो। अपराधियों को पकड़ना इस बात पर निर्भर करता है कि घटना के बाद पुलिस का रिस्पॉन्स कैसा रहा। पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट जाए तो अपराधों की गुत्थी आसानी से सुलझायी जा सकती है। इसके साथ ही जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ता है।
कोरबा : छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत मामला फिर से गरमा गया है. जानकारी के मुताबिक कुदमरा रेंज के अंर्तगत गुरमा में 25 दिन से गंभीर बीमारी के कारण जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हाथी ने आखिरकार बुधवार को दम तोड़ दिया. गुरमा में एक ग्रामीण गजाराम के घर के आंगन में छटपटाता बीमार हाथी मिला था. वन विभाग व डॉक्टर की टीम ने स्थल पर पहुंच कर हाथी का उपचार करना शुरू किया.
नई दिल्ली। रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के घाटियों में निर्मित 6 पुलों को लोकार्पण किया. सामरिक महत्व के के इन पुलों का निर्माण सीमा संड़क संगठन(बीआरओ) ने किया है. रिकॉर्ड समय बनाए गए इन पुलों के लिए राजनाथ ने बीआरओ को बधाई दी है. लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. इस दौरान विभागीय और सेना के अधिकारी मौजूद रहें।
कानपूर। कानपुर गोलीकांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। एनकाउंटर के सातवें दिन विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया, बताया जा रहा है कि उसने खुद ही स्थानीय मीडिया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी विकास पर कोई असर नहीं दिखा और मीडिया के सामने चिल्लाने लगा, ‘..मैं विकास दुबे हूं…कानपुर वाला।
रायपुर। दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। नक्सल इलाकों में सुरक्षाबलों का खौफ और सरकार की पुनर्वास नीति का असर दिखने लगा है। 3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।