रायपुर। बुधवार को कोरोना मरीज़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर के जानकारी दी थी. लेकिन एक बार फिर जारी बुलेटिन के अनुसार के यह जानकारी दी है की आज प्रदेश में कुल कोरोना मरीज़ 100 मिले है। अभी ताज़ा अपडेट के अनुसार 35 नए मरीज़ की पहचान हुई है। जो की बिलासपुर से 22 , रायपुर से 07 , बेमेतरा से 04 , राजनांदगाव से 02 पाए गए है।
रायपुर। प्रदेश के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव मिला है। तत्काल उसे अस्पताल दाखिल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह छुट्टी पर गया था, इसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह ड्यूटी पर तैनात था
मुंबई। मायानगरी में हंसी की बौछार करने में सिद्धहस्त बॉलीवुड के सुरमा भोपाली के नाम से प्रसिद्ध जगदीप का 81 साल की उम्र में बीती रात निधन हो गया है। महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘शोले’ में उन्होंने सुरमा भोपाली के किरदार को जितना जीवंत किया, उसकी धमक आज भी नजर आती है।
रायपुर। सरकारी योजनों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार ने प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की है। सरकारी योजनों की समीक्षा के लिए इन सचिवों को जिम्मेदारी मिली है। सभी सचिव को जिन जिलों का प्रभार मिला है, वे महिना में एक बार जिला का दौरा करेंगे और रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव को सौपेंगे।
रायपुर। प्रदेश में तबादला का सिलसिला जारी है ,वही जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक ने तबादला कर दिया है। सूची में बालको थाना से लेकर रक्षित केंद्र तक शामिल है। जारी की गई तबादला सूची में बालको थाना प्रभारी लखन पटेल को उरगा थाने का तो दर्री थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को बालको का प्रभार दिया गया है. वहीं हरदी बाजार चौकी प्रभारी विजय चेलक को दर्री थाने का प्रभार दिया गया है. रक्षित केंद्र से रमेश पांडे को हरदी बाजार चौकी का दायित्व सौंपा गया है, तो अनिल पटेल को भी रक्षित केंद्र कोरबा से बांगो थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा बांगो थाना प्रभारी एसएस पटेल को रक्षित केंद्र कोरबा भेजा गया. शहर के कोतवाली थाना प्रभारी, सीएसईबी चौकी, रामपुर चौकी और मानिकपुर चौकी प्रभारी यथावत हैं.
जगदलपुर: कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब बेचने के जुर्म में ईश्वर कश्यप नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया है। जिसके पास के पुलिस को 23 लीटर महुआ शराब भी मिली है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जमाल रोड के पास देसी महुआ शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी ईश्वर कश्यप को 23 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ़्तार किया। आरोपी के खिलाफ0 310/ 2020 धारा 34 (2) आबाकरी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार संसदीय सचिवों की नियुक्ति करने जा रही है। लेकिन पिछली सरकार की तरह इस सरकार के संसदीय सचिवों को ज़्यादा अधिकार नहीं मिलेगा। हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार संसदीय सचिवों को विधानसभा सदन में मंत्री के स्थान पर उत्तर देने का अधिकार और मंत्री की तरह स्वेच्छा अनुदान का अधिकार खत्म कर दिया गया है। वहीं मंत्रालय में अलग से कैबिन भी नहीं मिलेगा। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया की कोर्ट के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ सरकार संसदीय सचिवों को नियुक्ति करते हुए अधिकार देगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है की कांग्रेस सरकार विपक्ष में रहते हुए भाजपा सरकार के कामकाज पर आरोप लगाए।
रायपुर। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक एवं जवानों के द्वारा अपराधों की रोकथाम और अपराध अन्वेषण एवं खोज-बीन के लिए नवीन तकनीक का उपयोग करने के लिए सम्मानित किया है। गृह मंत्री ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में विधायक श्री आशीष छाबड़ा की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और उनकी टीम को शिल्ड और शाल देकर उन्हें सम्मानित किया।
बलरामपुर। रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के घर 6 जुलाई को देर रात अचानक फायरिंग होने से हड़कंप मच गया। यह मामला आज सामने आया है। वही अच्छी खबर यह है की इस केस में किसी को नुकसान नहीं हुआ।