अंबिकापुर .जिले में कोरोना मरीज की पहली मौत हुई है . नगर निगम कर्मचारी के पिता संक्रमित हुए थे जिनका इलाज स्थानीय कोविड अस्पताल में चल रहा था .अचानक तबियत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें रायपुर एम्स रिफर किया गया था . जिनकी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई . बता दें की कर्मचारी के पिता की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद अम्बिकापुर नगर निगम कार्यालय बंद कर दिया गया था, और कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई थी.
इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभगा ने कर्मचारी के परिवार वालों की संक्रमण की जांच की है .जिनका रिपोर्ट आना बाकि है. जिले में कोरोना मरीज की म्रत्यु के बाद खौफ का माहोल बना हुआ है. वही जिला प्रशासन ने सभी को कोरोना गाईडलाइन फॉलो करने की अपील है .अंबिकापुर के मरीज को मिला कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है .
सीएमएचओ और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि संभागीय कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर में सरगुजा जिले के 13, कोरिया जिले के 2 तथा सूरजपुर जिले का 1 मरीज भर्ती है, जिसमें 11 पुरुष, 4 महिला और 1 बालिका शामिल हैं. अब तक कोविड अस्पताल में कुल 229 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं, जिनमें से 211 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं. 1 मरीज को स्थानांतरित तथा 1 मरीज को रायपुर रेफर किया गया है.