रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना पैर पसारता जा रहा है। अनलॉक-2 के साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। माना जा रहा है कि इस दौरान लोगों की लापरवाही भी बढ़ी है, जो कि संक्रमण बढ़ने का बड़ा कारण है। हालांकि प्रशासन सख्त हुआ है, बिना मास्क लगाए वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच वन एवं परिवहन मंत्री का पीएसओ भी संक्रमित मिला है। वहीं जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी भी तबीयब खराब होने के बाद होम क्वारैंटाइन हो गए हैं।
आपको बता दें की वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ हाल ही में यूपी से लौटा था। इस पर मंत्री ने पहले टेस्ट कराने और रिपोर्ट के बाद ही बंगले में आने की ताकीद दी थी। पीएसओ की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मंत्री का बंगला ऐहतियातन सील कर दिया गया है। हालांकि यूपी से लौटने के बाद उसकी मंत्री अकबर से कोई मुलाकात नहीं हुई थी। इससे पहले रायपुर सांसद सुनील सोनी का भी पीएसओ पॉजीटिव मिला था।