नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ब्रिटेन में शुरू हो रहे इंडिया ग्लोबल वीक को संबोधित करेंगे। वर्चुअल संबोधन में PM नरेंद्र मोदी भारत के व्यापार और विदेशी निवेश पर अपना विचार रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। ब्रिटेनकी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर प्रस्तुति दी जाएगी ।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का विषय है ‘बी द रिवाइवल : इंडिया ऐंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड।’ इसमें 30 देशों के 5000 वैश्विक प्रतिभागियों को, 75 सत्रों में 250 वैश्विक वक्ता संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इंडिया इंक कॉर्प की ओर से आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक को मैं दोपहर डेढ़ बजे संबोधित करूंगा। यह मंच वैश्विक सोच वाले नेताओं को और उद्योग जगत के कर्णधारों को एक साथ लाता है जो कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और भारत की चुनौतियों के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे।’