दोरनापाल। सुकमा जिले के पालामडगु गांव में एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह बीमार पड़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुआ है। पूरे परिवार की ऐसी हालत देखकर पूरा गांव सकते में आ गया है। अचानक पूरा परिवार किस वजह से बीमार पड़ा यह किसी के समझ नहीं आ रहा था। जांच के बाद बात सामने आई है कि इस परिवार ने जंगली फुटू, जिसे मशरूम कहा जाता है, का सेवन किया था, जिसके बाद सभी बीमार पड़ गए।
जिस वक्त पूरा परिवार बीमार पड़ा अच्छी बात यह थी कि इसी दौरान जग्गावरम कोलाईगुडा इलाके में मलेरिया की जांच करने निकली डॉ. मुकेश बख्शी व उनकी टीम मौजूद थी, जिन्हें सूचना दी गई। टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया। खेतों में बेहोश पड़े लोगों को ग्रामीणों ने खाट के जरिए गांव तक लाया।
2 घर में 4 खेत में पड़े थे
जंगली फुटू खाने से परिवार के बीमार पड़े 6 में से 2 लोग घर पर थे वहीं 4 अन्य खेत में बेहोश पड़े थे। जब गांव में चिल्लाने की आवाज सुनी गई तो हड़कम्प मच गया जिसके बाद परिवार के अन्य लोगों को खोजने ग्रामीणों की टुकड़ी निकली। 1 किमी दूर खेतो में अन्य मरीज मिले जिन्हें खाट के माध्यम से निकाला गया।
बीमार लोगों में फूट पॉइजनिंग का शिकार एक वृध्दा, एक गर्भवती महिला एक युवती समेत 3 अन्य युवक शामिल हैं। जिनको गांव में एम्बुलेंस मंगवाकर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी स्वस्थ हैं।
फूड पॉइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार पड़ गए थे हमारी टीम उस इलाके में मलेरिया टेस्ट के लिए निकली हुई थी इसी दौरान जब हमारी वापसी हो रही थी तो ग्रामीणों ने हमें इसकी सूचना दी। हमने प्राथमिक तौर पर उपचार किया और एंबुलेंस मंगवा कर उन्हें तत्काल रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है।
-डॉ. मुकेश बख्शी, चिकित्सक ,आरएमए