कवर्धा. राईस मिल करोबारी के पैसे लूट के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं वफादार मुंशी ही निकला. लुट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है .
पुलिस ने लूट के रकम 65 लाख 50 हजार बरामद कर लिए है . आज दोपहर तक पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था . जिनमें ग्राम कंझेटा के सरपंच को गिरफ्तार कर लूट के 50 लाख बरामद किये, वही एक आरोपी को कवर्धा से गिरफ्तार किया गया। जिसके घर में छापा मार कर्रवाई करते हुए 9 लाख रूपए बरामद किये. लूट की पूरी साजिश कारोबारी के मुन्सी ने ही रची थी
बता दें कि जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनियोजित तरीके से दो आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में राईस मिल कारोबारों के 71 लाख को योजना के अनुसार आरोपी लुट कर ले गये. यह पूरी घटना घटने के बाद मुंसी ने अपने कारोबारी दिलीप अग्रवाल को फ़ोन पर सुचना दी. जिसकी शिकायत कारोबारी ने थाना में दर्ज कराई. मामले के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की तो दोनों ने अलग लग बयान दिया था. बयान में एक कर्मचारी ने बता की आरोपी ने उनके उपर कट्टा तानी, दुसरे ने बयान दिया की उनके उपार मिर्च का पावडर डाल कर पैसा छिना गया. दोनों के बयान पर पुलिस को शुरुआत से शक था. इस मामल के बाद जिला पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज कर दी और मुखबिरी से मिली सुचना के आधार पर एक के बाद एक सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है .
कवर्धा पुलिस ने इस मामले बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में मुन्ना अग्रवाल के वर्कर मनोज कश्यप ने सस्पेंड आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी के साथ मिलकर इस षड्यंत्र रचा था। इस मामले षड्यंत्रकारी दिलीप चंद्रवंशी और मनोज कश्यप समेत दीपचंद चंद्रांशी, मुकेश चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी और पिंकी चंद्रवंशी को गिरफ़्तार किया है। जबकि पिंकी चंद्रवंशी का पति नारायण चंद्रवंशी फरार है।