रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल कॉलेजों की पढाई में असर हुआ है। लॉक डाउन के होने के कारण स्कूल कॉलेज बंद है। छात्रों की परीक्षाएं भी नहीं हो पायीं है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आएं है जिनमे छात्रों को या उनके अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई ने एक मुहीम चलाना शुरू किया है , इसे लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भी किया है.
पुनिया ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए इस मुहीम का समर्थन किया है और स्कूल – कॉलेजों में होने वाली परीक्षाओं और फीस को लेकर अपनी बात रखी है। इसमें पुनिया ने लॉक डाउन में आर्थिक गतिविधियां नहीं होने पर 6 महीने तक की फीस माफ़ करने की मांग की है।
विधायक विकास उपाध्याय ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट कर इसका समर्थन किया है।
आप भी देखें वीडियो –