गरियाबंद।ज़िले में आज एक 30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, मृतक सड़क किनारे बेहोश हालत में पड़ा हुआ था.जिसे अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, फिलहाल शव को मर्चरी में रखा गया है, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, राजिम पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी आरके साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति के शहर से बाहर नेशनल हाइवे 130 सी के किनारे बेहाश हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, उपचार के लिए जब व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक का शव फिलहाल मर्चुरी में रखा गया है, मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास है और अभी तक उसकी शिनाख्त नही हो पायी है, पुलिस को मृतक के कोपरा क्षेत्र के होने की संभावना जताई है।
थाना प्रभारी आरके साहू के मुताबिक उन्होंने कल रात मृतक को एक 25 वर्षीय युवक के साथ राजिम शराब भट्टी के पास देखा था, मृतक और उसका साथी दोनो शराब के नशे में घुत थे, टीआई के मुताबिक उन्होंने उनसे बात भी की थी, और उन्हें अपने घर जाने के लिए भी बोला गया था.
टीआई के मुताबिक उनके बोलने के बाद वे दोनों वहां से लड़खड़ाते हुए चले गए थे, लेकिन उनमें से एक की आज सुबह गरियाबंद रोड़ पर लाश बरामद हुई है, फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।