रायपुर .प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है . आज प्रदेश में 140 नए मरीजों की पुष्टि हुई है . वही 125 मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट चुके है. सभी नए मरीजों का उपचार जारी है . आज प्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है . राजधानी से सर्वाधिक 34 नए मरीज मिले है. नारायणपुर से 22 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. दंतेवाडा से 17 मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग द्वरा जारी बुलेटिन इस प्रकार है .
गरियाबंद। जिला पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले एक आरोपी को खाल सहित गिरफ्तार किया है। इसे इंदागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखो रुपय में आंका जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये आरोपी ओडिसा के नागलबोड का है निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई जारी है.
कानपुर। गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर इस वक्त पूरे देश में चर्चा जोरों पर है। कहीं पर उसकी मौत को लेकर मातम मनाया जा रहा है, तो देश के ज्यादातर हिस्सों में पुलिस के ऐसे एनकाउंटर को सराहनीय कदम बताया जा रहा है।
गरियाबंद।ज़िले में आज एक 30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, मृतक सड़क किनारे बेहोश हालत में पड़ा हुआ था.जिसे अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, फिलहाल शव को मर्चरी में रखा गया है, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, राजिम पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कवर्धा. राईस मिल करोबारी के पैसे लूट के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं वफादार मुंशी ही निकला. लुट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है .
रायपुर। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के द्वारा जनदर्शन, भ्रमण के माध्यम से अवगत कराया गया था कि लोक निर्माण की सड़कों में कई जगहों पर गढ्ढे निर्मित हो गए हैं. जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ जनता को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री साहू को जैसे ही इस समस्या की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत ही लोक निर्माण विभाग के सचिव 31 जुलाई तक सड़कों की मरम्मत करवा कर सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौदा इलाके में ग्राम खम्हरिया में आज सुबह दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की विवेचना मौके से ही शुरू कर दी थी, जिसके चलते महज कुछ ही घंटों में इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी को दबोच लिया गया। इस दोहरे हत्याकांड में नेमसिंह निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया।
रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल कॉलेजों की पढाई में असर हुआ है। लॉक डाउन के होने के कारण स्कूल कॉलेज बंद है। छात्रों की परीक्षाएं भी नहीं हो पायीं है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आएं है जिनमे छात्रों को या उनके अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई ने एक मुहीम चलाना शुरू किया है , इसे लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भी किया है.
बिलसपुर। हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी नवागढ़ में दूकान और मकान तोड़ने पर हाइकोर्ट ने तहसीलदार को उपस्थित होने का आदेश दिया है। साथ में हाइकोर्ट ने जवाब माँगा है की उनके खिलाफ अवमानना की कर्रवाई क्यों ना हो। नवागढ़ के कृष्ण ध्रुव ने अधिवक्ता प्रतीक शर्मा के माध्यम से तहसीलदार द्वारा दुकान और मकान तोड़े जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई तक तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक रंजन तिवारी को निर्देश दिए थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के हर गांव में एक इंडस्ट्रियल पार्क होगा। उन्होंने कहा कि गांव में गौठानें के लिए आरक्षित की गयी जमीन में से एक एकड़ जमीन कुटीर और छोटे उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगी, जहां स्व-सहायता महिला समूह द्वारा लघु वनोपजों में वेल्यूएडीशन का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज एक इलेक्ट्रॉनिक समाचार चैनल हिन्दी खबर द्वारा आयोजित ई-कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर यह बात कही। भूपेश बघेल ’रिस्टार्ट छत्तीसगढ़ ऑफ्टर लॉकडाउन’ विषय पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।