बालोद । जिले के डौंडीलोहारा मुख्य मार्ग में पुराना बस स्टैंड स्थित काली मंदिर में फांसी के फंदे पर लटकी युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह तत्काल घटनास्थल पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम उचित कुमार मानकर है। वह धनगांव का रहने वाला था। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या के रूप में देख रही है, लेकिन कई सवाल भी हैं जिनके जवाब की तलाश पुलिस को उलझन में डाल रही है।
जिस मंदिर में युवक ने फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी की है वहां बीते दिनों मुर्ति के गहने चोरी हुए थे। मृतक युवक मंदिर का सफाई कर्मचारी भी है। चोरी की शिकायत जब पुलिस को मिली थी उस दौरान मृतक युवक से भी पूछताछ की गई थी, जिसमें उसने दो लोगों का नाम संदेही के तौर पर पुलिस को बताया था।
कहा जा रहा है कि इस वजह से मृतक युवक और दोनों संदेहियों के बीच मारपीट भी हुई थी। वहीं अब सफाई कर्मचारी उस युवक की फंदे पर लटकी लाश मिलना उन दोनों संदेहियों पर भी कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा हैं। मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
वहीं शव का पीएम कराने के बाद पुलिस मृतक के गांव धनगांव पहुँची। वहाँ पुलिस के पहुँचते ही परिजनों समेत गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव लेने से भी इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस परिजनों की समझाइश में जूझ रही है।
हंगामा सांत कराने पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार
परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए डौंडीलोहारा एसडीएम व तहसीलदार भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे हुए हैं। लगातार परिजनों को समझाइश देकर शव लेने की कोशिश की जा रही है।
टीआई ने कहा –
डौंडीलोहारा थाना टीआई ने इस घटना क्रम कि जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले मंदिर में चोरी हुई थी। इसको लेकर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। आज मंदिर परिसर में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मामले की जांच में जुटी पुलिस।