रायपुर। कोविड-19 के संकट काल में पक्षकारों को राहत देने आज विशेष E- लोक अदालत का आयोजन किया गया है। आज विशेष लोक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 3 हजार से अधिक समझौता योग्य मामलों का निराकरण कर पक्षकारों को राहत प्रदान की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां 11 जुलाई को विशेष E-लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस विशेष लोक अदालत में समझौते योग्य मामलों के पक्षकारों से पहले ही सहमति पत्र प्राप्त कर लिया गया है। पक्षकार कोर्ट के जरिए उपलब्ध कराई गई लिंक के जरिएर सीधे कोर्ट से जुड़ेंगे। मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी।
BIG BREAKING : छग राज्य के नाम एक और बड़ी उपलब्धि… देश में अब तक पहला राज्य… जानिए क्या है मामला
Leave a comment