रायपुर: राजधानी पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को गिफ्तार कर लिया है. साढ़े तीन साल पहले सील बट्टे से पिता की हत्या कर आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लम्बे समय से अ जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पंकज ध्रुव को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की तो उसने गुनाह कबुल कर लिया है. आरोपी ने बताया की उसने अपने पिता की हत्या मसाला पिसने वाले पत्थर से की है . इस बात की जानकरी परिवार वालो को थी. यह पूरा मामला सरोना का है. जिसकी जांच तीन से चल रही थी .
मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी 2017 में सरोना में सीताराम ध्रुव के सर में चोट लगने से मौत हो गई। इस मामले में डीडी नगर पुलिस मर्ग कायम कर लगातार जांच पड़ताल शुरू किया। शुरुआती दौर से ही पुलिस को हत्या की आशंका थी। इस दौरान साढ़े 3 साल में पुलिस मृतक के परिजन से कई बार पूछताछ कर चुके थे। इस बात की जानकारी परिवार के सदस्यों को थी वह लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे।
पुलिस को मृतक के बेटे पंकज ध्रुव पर पूर्व से शक था। उस पर लगातार निगरानी बनाए रखा और यकीन होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पंकज ने अपने बयान में बताया कि उसने अपने पिता की हत्या मसाला पीसने वाले पत्थर से की थी। गुनाह स्वीकार करने के बाद धारा 302 तहत गिरफ्तार कर लिया