रायपुर। छग के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो चुकी है, लिहाजा प्रदेश में उपचुनाव होना तय है और कांग्रेस-भाजपा दोनों ही इस सीट को जीतने की भरपूर कोशिश में लग गए हैं। वहीं जोगी कांगे्रस अपने पार्टी के सुप्रीमो की जीती हुई सीट को किसी और पार्टी के हवाले नहीं करना चाहते, लिहाजा जोगी जनता कांग्रेस के नेतागण इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को ही इस सीट से उम्मीदवार बनाना चाहते हैं।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के दिवंगत होने के बाद अब उनकी जाति को लेकर अमित जोगी पर शिकंजा कसने का प्रयास भी शुरू हो चुका है। भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने इस मामले को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन भी कर दिया है और जातिगत मसले पर नए सिरे से जांच की मांग की है। वहीं इस मामले में हाई पाॅवर कमेटी ने भी मामले को एक बार फिर गंभीरता से ले लिया है।
इन हालातों को ध्यान में रखते हुए यह माना जा सकता है कि मरवाही उपचुनाव अमित जोगी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ा कर सकती है। बहरहाल उपचुनाव की तारीख आने तक स्थिति कितनी अमित जोगी के पक्ष में होगी, यह देखने वाली बात है।