छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच मेडिकल बुलेटिन में आज राज्य में आज 150 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 909 हो गए हैं। वही आज 96 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
2. राजधानी में पहली बार अपराधियों से ली जा रही यह जानकारी, एक क्लिक में खुल जाएगा पूरा कच्चा चिट्ठा
राजधानी रायपुर के एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिले के सभी थानों में इन्हें बुलाकर उनका पूरा रिकार्ड अपडेट किया जा रहा है। पुलिस पहली बार गुंडे बदमाशों के आधार नंबर, पेन कार्ड और बैंक डिटेल ले रही है। इसके साथ ही अपराध से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। यही कारण है कि सभी थानों में गुंडे और बदमाशों को रविवार को हाजरी लगानी पड़ी।
तमिलनाडु का के इस जिले में पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की एक फर्जी शाखा का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। फर्जी शाखा खोलने का मास्टर माइंड एसबीआई की एक पूर्व कर्मचारी का बेटा है, जिसकी दिल से तमन्ना थी कि वह बैंक में नौकरी करें, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया, तो उसने दिमाग से खेला और एसबीआई की एक फर्जी शाखा ही खोल दिया।
4. इधर फैली अमिताभ के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर… उधर बंगले और अस्पताल में बढ़ने लगी भीड़
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जैसे ही उनके अस्पताल दाखिल होने की खबर फैली, अस्पताल और बंगले के आसपास लोगों की भीड़ जमा होने की शुरुआत हो गई। स्थिति आपे से बाहर ना हो, इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस ने पहले से ही तमाम इंतजमात कर लिए थे, जिसकी वजह से स्थिति नियंत्रण में है।
5. सड़क हादसे में आरक्षक और बीबी की दर्दनाक मौत, शव के पास बैठ कर रोती रही मासूम
जिले के कोहका गांव के पास अपने परिवार के साथ घर जा रहे आरक्षक और उसकी पत्नी की मौत हो गई . तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो कर पुल के निचे जा गिरी .सी इस हदसे में सरक्षक और उसकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही साथ में 5 साल की मासूम बाल-बाल बच गई . बच्ची अपने माता- पिता के शव के पास बैठक रोटी रही. यह पूरी घटना नेशनल हाइवे 30 के पास स्थित ग्राम बाबू कोहका में हुई।
6. देहव्यापार का पर्दाफाश, आपत्तिजनक स्थिति में बंगाल की 2 युवतियों समेत 6 गिरफ्तार
पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लड़कियों के साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां पावर हाउस स्थित न्यू वसंत टॉकीज के पास एक होटल से पुलिस ने चार लड़कियों के साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि देह व्यापार में संलिप्त युवतियों में से 2 युवतियां पश्चिम बंगाल की हैं और एक दुर्ग की है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
जिले के धरसीवां के जरोदा स्थित नूतन इस्पात में युवक की कन्वेयर बेल्ट में फसने से मौत हो गई. युवक के माता-पिता की मौत पहले हो चुकी है. इकलौती बहन के पालन-पोषण के लिए फैक्ट्री में काम करता था.युवक की मौत फैक्ट्री में नाईट ड्यूटी के दौरान हुई .मौत की घटना को फैक्ट्री प्रबंधन देर तक छुपाता रहा जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी रोष नजर आया. माहौल खरब ना हो उसके लिए पुलिस बल का सहारा लेना पढ़ा . ग्रामीण युवक की मौत के बाद मुआजा की मांग कर रहे है. मृतक युवक का नाम सागर वर्मा हुई. जिसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है.
8. सरकारी राशन में हेरा फेरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गोबरा नवापारा में 29 लाख रुपए के सरकारी राशन की हेराफेरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई 2019 को अभनपुर क्षेत्र की तत्कालीन खाद्य निरीक्षक वीणा किरण साहू ने नवोदय प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा गोबरा नवापारा में संचालित दुकान क्रमांक 441003002 का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण में भौतिक सत्यापन के दौरान दुकान से 761.34 क्विंटल चावल, 14.32 क्विंटल शक्कर, 19.52 क्विंटल नमक कम पाया गया. उस समय इन सभी सामानों की कुल कीमत 29 लाख 50 हजार 280 रुपए थी.
9. भाजपा सरकार की सड़क में आया दरख्त… देखिए और समझिए पूरा माजरा
राजधानी रायपुर के अग्रसेन चौक और तेलघानी नाका के बीच राधामोहन काम्प्लेक्स के पास सड़क धसने की खबर सामने आरहे है। जिस्से आवाजाही पूरी तरह स्थगित हो गई है। छतिग्रस्त सड़क की मरम्मत जारी है।
जिले की ग्राम पंचायत केरजू के हाईस्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। शनिवार को यहां रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वाले युवक के साथ रह रहे एक लड़के ने जानकारी दी कि वह पिछले दो दिनों से परेशान था। युवक का नाम प्रदीप केरकेट्टा था। वह दो जुलाई को ही रायपुर से अपने गांव वापस आया था। वो रायपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था।