रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच मेडिकल बुलेटिन में आज राज्य में आज 150 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 909 हो गए हैं। वही आज 96 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
आज के नए 150 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 96, जांजगीर-चांपा से 17, कांकेर से 09, सरगुजा से 05, बालोद, बिलासपुर, कोरिया,बस्तर, नारायणपुर से 03-03, धमतरी से 02, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, बलौदाबाजार,रायगढ़, बलरामपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
2 की मौत
आज जिला दुर्ग निवासी की कोविड के साथ सेप्टिक शॉक एवं अन्य बीमारियों की वजह से तथा रायपुर निवासी 41 वर्षीय की हृदयाघात Deep vein thrombosis COVID pneumonia कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई है मरीज डॉ. बी. आर अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर में उपचारार्था भर्ती था।
रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैं कि मरीज को पैर में इंफेक्शन होने की वजह से मेकाहारा में भर्ती किया गया था। जानकारी के मुताबिक मृतक रायगढ़ का रहने वाला था। मृत युवक 20 दिन से पैर में इंफेक्शन की वजह से अंबेडकर अस्पताल में भर्ती था। युवक को 3 दिन पहले डीकेएस में लाया गया था। इस बीच युवक की कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसमें उसी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 4081 संक्रमित मिले है,जिसमें 3153 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।19 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 909 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
राजधानी में 96 नए मरीज
रायपुर में मिले 96 कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक संख्या सुरक्षाबल के जवानों की है. जिसमें 17 स्टूडेंट, एक पत्रकार, 10 हाउस वाइफ, 2 डॉक्टर और तुलसी बाराडेरा में सीआरफीएफ के 32 जवान संक्रमित मिले है.इसके अलावा आंरग में आईटीबीपी के 8 जवान पॉजिटिव मिले है. साथ ही विदेश से लौटे 6 मरीज, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से 6 पॉजिटिव और समता कॉलोनी से 6 मिले है. वहीं समता के साथ-साथ कई इलाकों से संक्रमित मरीज पाये गए है. इसके अलावा जवान के परिजन भी संक्रमित है.
इन जिलों से मिले मरीज –