बिहार के गोपालगंज जिले में कोविड आइसोलेशन सेंटर में शराब पीने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो सिधवलिया प्रखंड के कोविड आइसोलेशन सेंटर झंझवा का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इस कोविड आईसोलेशन वार्ड में चार लोगों को रखा गया था। जिसमे से एक मरीज शराब का सेवन करते हुए कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि जो मरीज इस वीडियो में शराब पी रहा है वो मांझा का निवासी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस राज्य में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है वहां पर ये मरीज शराब लेकर कैसे पहुंचा। जिस मरीज को शराब पीते हुए पकड़ा गया है वो डॉक्टर के यहां पर कंपाउंडर का काम करता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीएम अरशद अजीज ने बताया कि सदर एसडीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। शराबी मरीज का मेडिकल कराया जा रहा है। शराब पीने की पुष्टि होने पर उस पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।