बलरामपुर। जिले की ग्राम पंचायत केरजू के हाईस्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। शनिवार को यहां रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वाले युवक के साथ रह रहे एक लड़के ने जानकारी दी कि वह पिछले दो दिनों से परेशान था। युवक का नाम प्रदीप केरकेट्टा था। वह दो जुलाई को ही रायपुर से अपने गांव वापस आया था। वो रायपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था।
छत में लगे लोहे के एंगल से प्रदीप ने तौलिए से फंदा बनाकर जान दे दी। घटना क्यों हुई इसके कारण नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 9 जून को प्रदीप का कोरोना सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह किसी लड़की से प्रेम करता था। दो दिन पहले ब्रेकअप हो जाने के कारण वह परेशान था। क्वारेंटाइन सेंटर में आत्महत्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंटर में व्याप्त अवस्थाओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीओपी ऐश्वर्या चंद्राकर को सौंपा।