रायपुर। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी के एक पीएसओ के बाद उनका वाहन चालक कोरोना पाॅजिटिव निकल गया है। पीएसओ के संक्रमित पाए जाने के बाद सांसद सहित उनके पूरे परिवार का परीक्षण कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट राहत देने वाली थी।
अब वाहन चालक के पाॅजिटिव आने के बाद सांसद सोनी सहित उनके परिवार को एक बार फिर उन्हीं प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, क्योंकि इस समय मामला और भी ज्यादा संवेदनशील हो गया है।
इसके साथ ही चालक की ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ली जाएगी। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग भले ही कम्यूनिटी स्प्रेड को नकार दे, लेकिन जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अब प्रदेश में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड में तब्दील हो चुका है।