

प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। वही आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 184 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। 49 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 4265 पहुंच गया है। वही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1044 हो गई है। 3202 मरीज कोरोना से जंग जीत घर लौट चुके है।

पिछले कई दिनों के इंतज़ार के बाद बहु प्रतीक्षित संसदीय सचिवों के नामों का ऐलान कर दिया गया है | जिनके संभावित नाम ग्रैंड न्यूज़ ने पहले ही बता दिए थे। अभी मिली जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में एक सादे समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संसदीय सचिवों को शपथ दिलाया जाएगा। इनमें सरगुजा संभाग से दो चिंतामणि महाराज और पारसनाथ राजवाडे को एंट्री मिली है, जबकि तीन महिला विधायक हैं जिनमें बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, तखतपुर विधायक डॉ रश्मि आशीष सिंह, और कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हैं।
3. बड़ी खबर : इधर मास्क अनिवार्य… तो दुकानें होंगी जल्द बंद… आदेश लागू

रायपुर के व्यापारिक संगठन ने आज जिला कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते एक बड़ा निर्णय लिया है। राजधानी में दुकानों के बंद होने के समय में बदलाव करते हुए शाम 7 बजे बंद करने का फैसला लिया है। ये नियम सभी दुकानों पर लागु होंगे।
4. BIG BREAKING : राजनांदगांव पुलिस ने किया हैरतअंगेज खुलासा… जानकर आप भी चौंक जाएंगे… पढ़िए पूरी खबर

आज राजनांदगांव के गातापार और बाघनदी इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्रेंड न्यूज ने इस संदर्भ में जानकारी दी थी। अब जो ताजा तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं, काफी ज्यादा चैंकाने वाली है। राजनांदगांव पुलिस ने जो कारतूस बरामद किए हैं, दरअसल सभी चीनी माॅडल के हैं। इसका सीधा तात्पर्य है कि माओवादियों ने अपने ही घर में दुश्मनी निकालने के लिए चीन से संपर्क साध रखा है, जबकि पूरा देश चीन के खिलाफ जंग के लिए तैयार है।
5. BIG BREAKING : राहगीर को ट्रेलर ने रौंदा… मौके पर युवक ने तोड़ा दम… चालक गिरफ्तार

राजधानी के रिंग रोड क्रमांक -1 पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल चल रहे राहगीर को रौंद दिया। ट्रेलर की चपेट में आए युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर मंडरा रहा संकट फिलहाल टल गया है। सोमवार दोपहर को अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों की परेड मीडिया के सामने करवाई और विक्ट्री साइन दिखाया। साफ है कि अशोक गहलोत ने संदेश दिया है कि उनके पास बहुमत है और सचिन पायलट के सभी दावे गलत साबित होते दिख रहे हैं। ऐसे में अब हर किसी की नजर इसपर है कि सचिन पायलट क्या कदम उठाएंगे। सचिन पायलट लगातार 25 से अधिक विधायक होने का दावा कर रहे थे।

राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रदेश में जारी लॉकडाउन की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं, कोरोना संकट लॉकडाउन से हल नहीं होगा और स्वास्थ्य विभाग लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव भी नहीं देगा।
8. राजधानी के इन क्षेत्रो में कोरोना मरीज मिलने के बाद कन्टेनमेंट जोन घोषित, आदेश जारी

भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार जिला रायपुर में नगर पालिक निगम रायपुर के अंतर्गत कैलाश पुरी चौक, कोतवाली थाना, लोधीपारा , थाना पंडरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के फलस्वरुप उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
9. LIVE MURDER: समझाना पड़ा महंगा, नाबालिगों ने कर दिया चाकुओं से शरीर छलनी

आपने अपने आस पास सड़क पर नौजवानों को, नाबालिगों को स्टंट करते तो देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी इन्हें रोककर समझाने की कोशिश की । यदि नहीं की तो आप किस्मत वाले हैं कि आप सांसें ले रहे हैं । क्योंकि स्टंट करने पर रोकने के कारण आज 25 साल का एक युवा आपके हमारे बीच नहीं है। इसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि इसने सड़क पर स्टंट करने वाले तीन नौजवानों को रोककर ऐसा करने से रोका था । ताकि रोड पर चलने वाले दूसरे लोगों की जिंदगियां बच सकें।

शहर में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए लापरवाही बरतने वाले लोगों को सचेत करने के लिए कलेक्टर, एसएसपी एवं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी – कर्मचारियों के साथ जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला गया।