बेमेतरा से लाला ठाकुर की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा जिले के देवकर मेे नैना पेट्रोल का लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा गौ माता की देख रेख के साथ ही बेमेतरा जिले में गौ तस्करी के मामला में जवाब देते हुए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कुछ इस प्रकार दिये। बता दें की देवकर नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष पन्ना लाल जैन के द्वारा नव पेट्रोल पंप बनाया गया है. जिनका लोकार्पण में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने फीता काटकर शुभारंभ किया, वही इस खास मौके पर भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव भी मौजूद थे. पेट्रोल पंप लोकार्पण होने से अब देवकर सहित आसपास के लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना रोका छेकी कि अभी शुरुआत हुई है खेती सुरक्षित रहे गौ माता की रक्षा हो गोबर का उपयोग खाद के लिए हमने योजना बनाई है 15 दिवस पहले हम लोगों को खेती करने के लिए टाइम चाहिए रहता है उसी प्रकार रवि फसल के लिए 15 दिवस का समय रहता है हरेली पर्व के दिन से गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर की खरीदी करेगी सरकार वही डेढ़ रुपए कीमत मिलेगी तभी गाय भी सुरक्षित रहेगा छत्तीसगढ़ सरकार का या बड़ा कदम है छत्तीसगढ़ में अभी 249 गौठान का निर्माण कर लिया गया है वहीं 28 सौ गौठानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में अभी चल रहा है 7000 वनों उपज समिति के माध्यम से गोबर एकत्र करके किसानों को खाद के रूप में सरकार देगी तीन बड़ी बातें खेती में केमिकल फ़र्टिलाइज़र नहीं होगा गोबर को बेच देंगे तो गौ माता की रक्षा भी होगा गौमाता को किसान अपने घर में रखकर पालन पोषण कर के गोबर बिक्री करेंगे यह बड़ी बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बेमेतरा जिले के देवकर के कार्यक्रम में मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया रखें।