धमतरी। कुरुद क्षेत्र अंतर्गत जोरातराई रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव व उनके साथियों के साथ मारपीट करने वाले नागू चंद्राकर और कुछ साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसे देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर आनंद छाबड़ा ने मामले के मुख्य आरोपी नागेंद्र उर्फ नागू चंद्राकर की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा। जिससे आरोपी नागेंद्र उर्फ नागु चंद्राकर की गिरफ्तारी हो सके. उसके लिए 20000 रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किए जाने के लिए इनाम घोषित किया है। इसके पहले धमतरी पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने मामले के मुख्य आरोपी नागु चंद्राकर की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये की राशि देने की घोषणा की थी।
बता दें इस घटना के मुख्य आरोपी नागू चंद्राकर एवं उसके साथियों के विरुद्ध धारा 395, 392, 294, 323, 506, 147, 148, 149, 342 भादवि एवं 3(1)(ड), 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)V एससी एसटी एक्ट के तहत थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध है।