रायपुर। पिछले कई दिनों के इंतज़ार के बाद बहु प्रतीक्षित संसदीय सचिवों के नामों का ऐलान कर दिया गया है | जिनके संभावित नाम ग्रैंड न्यूज़ ने पहले ही बता दिए थे। अभी मिली जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में एक सादे समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संसदीय सचिवों को शपथ दिलाया जाएगा। इनमें सरगुजा संभाग से दो चिंतामणि महाराज और पारसनाथ राजवाडे को एंट्री मिली है, जबकि तीन महिला विधायक हैं जिनमें बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, तखतपुर विधायक डॉ रश्मि आशीष सिंह, और कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हैं।
15 संसदीय सचिवों के नाम इस प्रकार है –
- खल्लारी विधायक- द्वारिकाधीश यादव
- महासमुंद- विनोद सेवनलाल चंद्राकर
- बिलाईगढ़- चन्द्रदेव राय
- कसडोल- शकुन्तला साहू
- रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय
- बैकुंठपुर- अंबिका सिंहदेव
- सामरी- चिंतामणी महाराज
- कुनकुरी- यू.डी. मिंज
- भटगांव – पारसनाथ राजवाड़े
- मोहला मानपुर- इंदरशाह मण्डावी
- गुंडरदेही- कुंवरसिंह निषाद
- बेमेतरा- गुरूदयाल सिंह बंजारे
- तखतपुर- डाॅ. रश्मि आशीष सिंह
- कांकेर- शिशुपाल सोरी
- जगदलपुर- रेखचंद जैन शामिल है.
संकेत हैं कि संसदीय सचिव के पंद्रह पदों के बाद अभी भी कुछ विधायक ऐसे हैं जिन्हें निगम मंडल में जगह मिलने की संभावना हैं