पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में बगावत करने वाले कांग्रेस लीडर सचिन पायलट पर आलाकमान ने बड़ी कार्रवाई की है। सचिन पायलट को काग्रेस के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से हाथ धोना पड़ा है। #RAJASTHAN इसके साथ ही उनके साथ खड़े अन्य विधायकों पर भी पार्टी ने कार्रवाई का मन बना लिया है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. अशोक गहलोत भी बैठक स्थल से निकल चुके हैं. सचिन पायलट और उनके खेमे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सारे विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा.
कांग्रेस की बैठक में पहुंचे 102 विधायक
जयपुर के फेयरमोंट होटल में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में 102 विधायक पहुंचे. सभी लोगों ने एक सुर में मांग की कि सचिन पायलट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दें.
राजस्थान भाजपा ने भी बुलाई बैठक
राजस्थान में जारी सत्ता संघर्ष के बीच अब बीजेपी भी खुलकर सामने आ गयी है. मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ नेताओं व विधायकों के साथ बैठक में बात की जाएगी. यह बैठक दोपहर बाद होगी. इसमें गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड और सतीश पूनियां जैसे नेता शामिल होंगे. इधर चर्चा है कि आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शािमल नहीं होने वाले विधायकों को नोटिस भेजा जा सकता है.