सुकमा। प्रदेश में कोरोना के हालात चिंताजनक होते नजर आ रहे है। वही आज सुकमा जिले में एकसाथ 18 कोरोना कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह सभी सीआरपीएफ के जवान है। बताया जा रहा है कि ओड़िसा से आये लोगो के संपर्क में आने से लोग कोरोना की चपेट में आये है।
कोरोना के मरीजों में इजाफा भी लगातार देखने को मिल रहा है। इससे पहले ही यहाँ सीआरपीएफ के 5 जवान कोरोना संक्रमित थे जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए है। लेकिन आज एकसाथ 18 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग व प्रशासन के होश उड़ गए है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक संक्रमितों की लिस्ट जारी नहीं की गई जिसकी वजह से संक्रमितों को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया न ही किसी को क्वारेंटाइन किया गया है। इन मरीजों का टेस्ट 10 जुलाई को किया गया था जिसमे 115 मरीजों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए थे , जिसमे आम नागरिक के साथ सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे।